October 11, 2020
रूस की कोशिश नाकाम! युद्धविराम संधि के चंद मिनटों बाद फिर भिड़े अर्मेनिया-अजरबैजान

येरेवन/बाकू. अर्मेनिया और अजरबैजान ने एक दूसरे पर नागोर्नो-करबख में युद्धविराम संधि की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. दोनों तरफ से रूस द्वारा तैयार की गई युद्धविराम संधि की सार्थकता पर सवाल उठाए गए हैं. संघर्ष विराम के लिए दोनों देशों के बीच मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता