October 4, 2020
अर्मेनिया पर अजरबैजान ने तेज किए हमले, नागोर्नो-करबाख के नए इलाके पर कब्जा

येरेवन. अर्मेनिया (Armenia) और अजरबेजान (Azerbaijan) के बीच छिड़ी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति बाहली के प्रयासों के बाद भी अर्मेनिया और अजरबेजान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. उधर अर्मेनियाई अधिकारियों का कहना है कि अजरबैजान द्वारा शनिवार को एक नए हमले की शुरुआत की है.