September 20, 2020
व्लादिमिर पुतिन के विरोधी नेता नवलनी की सेहत में सुधार, पानी में दिया गया था जहर

मास्को. रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) ने कहा है कि जर्मनी के अस्पताल में उनकी मौखिक और शारीरिक क्षमताएं फिर से लौट रही हैं, लेकिन शुरुआत में वह अपनी स्थिति को लेकर नाउम्मीद हो गए थे. ऐसा संदेह है कि नवलनी को नर्व एजेंट का इस्तेमाल कर जहर दिया गया था.