June 9, 2022
महिंद्रा ने कार्गो और पैसेंजर वैरिएंट में उतारा नया अल्फा सीएनजी

मुंबई/अनिल बेदाग़. महिंद्रा समूह के हिस्से महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने आज अपने लोकप्रिय अल्फा ब्रांड के आधार पर नए अल्फा सीएनजी पैसेंजर और कार्गो वेरिएंट को लॉन्च किया। नए वेरिएंट की कीमत आकर्षक रखी गई है और अल्फा पैसेंजर डीएक्स BS6 सीएनजी के लिए 2,57,570.00 और अल्फा लोड प्लस के लिए 2,58,580.00 (एक्स-शोरूम लखनऊ)