September 7, 2022
अस्थायी पटाखा लायसेंस के नवीन आवेदन एवं नवीनीकरण के लिए आवेदन 30 सितम्बर तक

बिलासपुर. दीपावली पर्व के दौरान अस्थायी पटाखा लायसेंस के नवीन आवेदन पत्र लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाईन जमा किए जायेंगे। पूर्व से जारी अस्थायी पटाखा लायसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन, शास. बहु. उच्च. माध्य. शाला परिसर दयालबंद एवं बुधवारी रेल्वे क्षेत्र, बिलासपुर के लायसेंस जिला कार्यालय बिलासपुर में लिए जायेंगे। अन्य क्षेत्रों