May 31, 2020
मंगलवार से कांग्रेस भवन से चलेगी अस्थि विसर्जन के लिए बस

बिलासपुर. लॉकडाउन के कारण अपने मृत परिजनों की अस्थि गंगा में विसर्जन करने का इंतजार कर रहे लोगो की मदद के लिये प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है। 2 जून को कांग्रेस भवन से अस्थि कलश बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। अब 1 परिजन भी साथ जा सकेंगे। मेयर इसकी सूचना भेज रहे है।