नारायणपुर. दिनाँक 07/11/2021 को नारायणपुर पुलिस द्वारा आईजी बस्तर के निर्देशानुसार बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर में रेंज स्तरीय पुलिस फुटबॉल टीम चयन हेतु प्रतियोगी मैच आयोजित की गई। जिसमें बस्तर, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर से कुल 06 टीम सम्मिलित हुई। प्रथम चरण में कोंडागांव vs जगदलपुर के बीच मैच हुआ। जिसमें जगदलपुर 01-00