September 27, 2022
ढाबों में देशी विदेशी शराब और बीयर बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. शहर के आऊटर क्षेत्र में संचालित ढाबो में अवैध रूप से शराब बिक्री के सूचना पर एसीसीयू टीम द्वारा बाबा का ढाबा, अपना पंजाबी ढाबा, भवानी ढाबा में रेड कार्यवाही के गई। ढाबा संचालको द्वारा अवैध रूप से देशी, विदेशी शराब विक्रय करते पाये जाने पर आरोपी राजेन्द्र ग्वालानी पिता करम चंद ग्वालानी 49