October 23, 2020
मरवाही विधानसभा उप चुनाव: जिले में घूम रहे वाहनों से बत्ती, हूटर, पद नाम पट्टिका निकलवाई गई

बिलासपुर। मरवाही विधानसभा उप चुनाव को बिना किसी विघ्न के संपन्न कराने जीपीएम पुलिस वो हर तरीकों का उपयोग कर रही है, जिसमे अपराधी अपने करतब किसी भी कीमत पर न दिखा पाए। इसके मद्देनजऱ जिला जीपीएम पुलिस लगातार एमसीपी की कार्रवाई, एरिया डोमिनेशन, कॉम्बिंग गस्त, फ्लैगमार्च कर रही है। आदतन अपराधी बाबू उर्फ मो.