वर्धा. अकादमिक आदान-प्रदान के लिए महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा का बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्‍ययन विश्‍व‍विद्यालय, साँची के बीच अकादमिक गतिविधियों के संबंध में एक समझौता ज्ञापन किया गया। इस समझौता ज्ञापन पर हिंदी विश्‍वविद्यालय की ओर से कुलसचिव कादर नवाज़ खाऩ तथा बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्‍ययन विश्‍वविद्यालय साँची की ओर से कुलसचिव अल्‍केश चतुर्वेदी