September 8, 2022
कोतवाली थाना क्षेत्र में लगी पुलिस की जनचौपाल, महिलाओं ने कहा शराब भट्ठी के पास होती हैं हुल्लड़बाजी

बिलासपुर. आपकी पुलिस आपके द्वार कम्यूनिटिंग पुलिसिंग के अर्तगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन मे आज शाम 06.00 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांर्तगत वार्ड क्रमांक 36 कती यापारा मधुबन रोड, वार्ड क्रमांक 35 जूना बिलासपुर, वार्ड क्रमांक 40 दयालबंद, वार्ड क्रमांक 34 गांधी चौक, के वार्ड के पार्षद एल्डरमेन