December 14, 2020
बस स्टैण्ड शराब दुकान के सामने खुलेआम चलता है जुआ

बिलासपुर. पुराना बस स्टैण्ड में आसामाजिक तत्वों का पूरे समय मजमा लगा रहता है। शराब दुकान और चखना सेंटर के आसपास मंडराने वाले चोर, पाकेटमार से लोग परेशान है तो वहीं दूसरी ओर सरेआम जुआ फड भी जमने लगा है। ऑटो, टैक्सी चालकों की गुण्डागर्दी और जुआ चलाने की सूचना पुलिस को हमेशा मिलती है