बिलासपुर. हवाई सुविधा जनससंघर्ष समिति ने निजी एयरलाईन कंपनियों से चर्चा के क्रम में स्पाईस जेट एयरलाईन और इंडिगो एयर लाईन के अधिकारियों से भी बातचीत की। गौरतलब है कि एयर इंडिया की सहायक कंम्पनी अलायंस एयर के अलावा स्पाईस जेट और इंडिगो के पास बड़ी संख्या में 72 और 78 सीटर विमान मौजूद है