January 7, 2023
सरगुजा के दो खिलाड़ियों का 24वीं सब-जूनियर नेशनल फ्रेंसिंग चैम्पियनशिप करेल के लिए में हुआ चयन

सरगुजा. 24वीं सब-जूनियर (अंडर-14) नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम,केरल में 10 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली है। छत्तीसगढ़ सब-जूनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम भी शामिल होंगी। छत्तीसगढ़ के टीम में सरगुजा से अर्थव प्रताप सिंह और शौर्य सराफा का चयन हुआ है। इस खेल का अभ्यास गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय