अदिस अबाबा. इंटरपोल (Interpol) ने घोषणा की है कि इसी साल मार्च में दुर्घटनाग्रस्त हुए इथोयोपिया (Ethiopia) एयरलाइंस (airlines) के विमान में मारे गए सभी 157 लोगों की पहचान प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. रविवार को फ्रांस स्थित एजेंसी के बयान के हवाले से कहा, ‘मार्च में इथियोपियन एयरलाइंस के विमान की दुर्घटना के बाद तैनात इंटरपोल इंसीडेंट रेस्पॉन्स टीम