July 22, 2020
Eid ul-Adha 2020 : नहीं दिखा चांद, भारत में 1 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

नई दिल्ली. फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना डॉ. मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम (Dr. Mufti Mohammed Ahmed Mukarram) ने मंगलवार को ऐलान किया कि नया चांद अभी तक नहीं दिखा है, इसलिए ईद-उल अज्हा (Eid al-Adha 2020) यानी बकरीद (Bakrid 2020) 1 अगस्त को मनाई जाएगी. मौलाना मुकर्रम फतेहपुरी रॉयल हिलाल कमिटी के अध्यक्ष भी हैं. वहीं,