June 26, 2021
आदिवासी नर्सिंग छात्राएं भटक रही नौकरी के लिए : माकपा की मांग पर मुख्यमंत्री सकारात्मक, सीबीए दल को सारकेगुड़ा जाने की भी दी अनुमति

रायपुर. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने यूरोपीयन कमीशन के ईसीएसपीपी प्रोजेक्ट के तहत प्रक्षिक्षण पूर्ण कर चुकी बस्तर-सरगुजा संभाग के आदिवासी छात्राओं को स्टॉफ नर्स के रूप में नियुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी ने कल एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दस्तावेजों के साथ सौंपा। माकपा की इस मांग पर मुख्यमंत्री