लंदन. ब्रिटेन (Britain) के विदेश मंत्री (Foreign Secretary) डॉमिनिक राब (Dominic Raab) ने रविवार को चीन (China) पर आरोप लगाया कि वह उइगर (Uighurs Muslims) आबादी के खिलाफ मानवाधिकारों का व्यापक हनन कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ प्रतिबंधों से इनकार नहीं किया जा सकता है.