November 23, 2021
न्यायालय अभिरक्षा से भागने वाले आरोपी को छ: माह का सश्रम कारावास

टीकमगढ़. मीडिया सेल प्रभारी एवं उक्त प्रकरण में पैरवीकर्ता श्री एन०पी० पटेल ने बताया कि दिनांक 16.01.2017 को आरोपी को दोपहर 03 बजे मुख्यी न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 21/2017 धारा अंतर्गत 45, 380 भादंसं के अपराध में थाना कोतवाली से आरक्षक जितेन्द्रे सिंह रावत द्वारा पेश किया गया था।