बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 189वें दिन जारी रहा। समिति ने क्षेत्रीय सांसदों से बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान स्वीकृत कराने और वी.जी.एफ सब्सिडी के लिए 600 किमी की बाधा हटाने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि बिलासपुर से भोपाल तक की उड़ान स्वीकृत की