July 22, 2019
किम जोंग उन के खौफ के आगे कोई नहीं लड़ सका चुनाव, एकतरफा मिले 99.98 % वोट

सियोल.: उत्तर कोरियाई नेता एवं विश्वभर में कठोर तानाशाह के तौर पर विख्यात किम जोंग-उन ने देशभर में हुए स्थानीय चुनावों में लगभग 100 प्रतिशत मत हासिल किए. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने सोमवार को दी. किम ने दक्षिण हैमयोंग प्रांत के एक मतदान केंद्र का दौरा किया. किम ने अपने कर्तव्यों को पूरा करने के