बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा ऋतूमती अभियान के तहत विवेकानंद जयंती के युवा पखवाड़ा के तहत आज ग्राम बहतराई एवं सरकंडा अटल आवास जाकर सैनेटरी पैड का वितरण किया गयाl जिसमे प्रदेश सह मंत्री प्रतीक्षा पाण्डेय जी ने बताया की पीरियड यानी माहवारी को लेकर हमारे समाज में अभी भी भ्रम है,