November 20, 2019
यदुवंशियों ने दिखाया अपना पराक्रम, डॉ. रेणु जोगी ने सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की

कोटा. करगीरोड-कोटा सर्व-यादव समाज के द्वारा नया बस स्टैंड के प्रांगण में एकदिवसीय राऊत नाच महोत्सव का कार्यक्रम रखा, जिसमें की कोटा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के साथ जिले से यादव अपने पारंपरिक यदुवंशियों के वेशभूषा सैकड़ों यादवों ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति-सभ्यता के प्रतीक बाजा गंडवा बाजा के थाप के साथ अपने-अपने गोलों दलों के