March 23, 2021
अटल विवि शिक्षक संघ की कमान सौमित्र तिवारी को सौंपी गई

बिलासपुर. एयू विश्वविद्यालय सभागार में शिक्षक संघ की प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें पर्यवेक्षक की भूमिका डाॅ. एच.एस. होता की रही| संरक्षक कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई रहे| सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद में सौमित्र तिवारी को निर्वाचित किया गया, उपाध्यक्ष पद पर गौरव साहू, सचिव पद में हामिद अब्दुल्ला, सह-सचिव जितेंद्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष