November 9, 2022
मेयर रामशरण व सभापति नजीरुद्दीन ने जरहाभाठा के नागरिकों को दी साढ़े तीन करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

बिलासपुर. बरसात का अगला सीजन आने के पहले ही जरहाभाठा एरिया के नागरिकों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। यहां मंदिर चौक से इंदु चौक होते हुए राजीव गांधी चौक तक बड़े नाले का निर्माण किया जाएगा। सड़क की दोनों ओर नागरिकों के चलने के लिए फुटपाथ होगा। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने