बिलासपुर. एलआईसी अभिकर्ता संघ (लियाफी) द्वारा मण्डल अध्यक्ष  इमरान के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में गरीबों को भोजन वितरित किया गया। इस पुण्यकार्य में रामायण साहू, विजय सैनिक,  प्रशांत मूर्ती, हरीश मंगवानी, हरीश गंगवानी वासु, नितिन, संतोष साहू और प्रीतम सिंग का सहयोग सराहनीय रहा।