March 7, 2021
शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में एलुमिनी समिति की रखी गई बैठक : अंजय शुक्ला

रायपुर. शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में आज भूतपूर्व छात्रों की, एलुमिनी कमेटी की बैठक ऑडिटोरियम में आहत की गई इस बैठक में कुलसचिव डॉ.गिरीशकांत पाण्डेय सर,कॉलेज की प्राचार्य डॉ.राधा पाण्डेय एवं एलुमिनी समिति के अध्यक्ष अंजय शुक्ला सर उपस्थित हुए। एलुमिनी समिति के बैठक में कॉलेज आने वाली नैक की टीम द्वारा किंस तरह