August 20, 2020
व्लादिमीर पुतिन के विरोधी को चाय में दिया गया ‘जहर’, जूझ रहे जिंदगी और मौत की लड़ाई

मॉस्को. रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवाल्नी की प्रवक्ता ने एक बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एलेक्सी साइबेरिया के एक हॉस्पिटल में आईसीयू में हैं. शक है कि उनको जहर दिया गया है जिसके चलते वो बीमार हो गए थे. मॉस्को जाते वक्त एलेक्सी की तबियत खराब होने पर विमान की इमरजेंसी