September 26, 2020
पुलिस सम्मान के साथ होगा प्रख्यात गायक S.P. Balasubramaniam का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने घोषणा की कि प्रसिद्ध पार्श्व गायक और पद्म पुरस्कार से सम्मानितएसपी बालासुब्रमण्यम (S.P. Balasubramaniam), जिन्हें सिने जगत में एसपीबी या बालू के नाम से जाना जाता है, उनका पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. गौरतलब है कि उन्होंने पांच दशकों की अवधि में 16 भाषाओं में