November 19, 2019
ऑस्ट्रिया में भारी बारिश और बर्फबारी का कहर, 3 प्रांत प्रभावित, 1 की मौत

वियना. बारिश और बर्फबारी के मौसम ने तीन आस्ट्रियाई राज्यों में जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है और एक शख्स की मौत भी हो गई. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आस्ट्रियाई (Austria) प्रांतों केरिन्थिया, ईस्ट टायरॉल और साल्जबर्ग के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात से ही भारी बर्फबारी और बारिश होने के कारण आपात