October 13, 2021
गणेश नगर वार्ड 46 में महापौर ने सड़क का किया भूमिपूजन

बिलासपुर. गणेश नगर वार्ड क्र. 46 के निवासीयों को अब कीचड़ भरी सड़को से छुटकारा मिलेगा 125 मीटर लंबी सीमेंट की कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए महापौर रामशरण यादव , सभापति शेख नजीरुद्दीन, वार्ड जी पी डब्लू डी, अध्यक्ष अजय यादव, पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) एवं नगर निगम जोन क्र.6 तोरवा कमिश्नर खेल कुमार पटेल