बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत रजखेता वीट अंतर्गत बनने वाले रजखेता से कछिया पीएमजीएसवाई सड़क में वनों की क्षति का निरीक्षण के लिए पहुंचे वनमंडलाधिकारी बलरामपुर लक्ष्मण सिंह जो सड़क निरीक्षण के दौरान जंगल से संग्रहित कर रहे वनोपज की जानकारी ली. मोहलाइम पत्ता संग्रहण कर रहे ग्रामीणों से चर्चा  की