बीजिंग. कतर एयरवेज (Qatar Airways) ने पांच बड़े कार्गो विमानों से चीन (China) के पेइचिंग, शांगहाई और क्वांगचो के लिए आपातकालीन चिकित्सा सामग्री भेजी है. इनमें न केवल कतर एयरवेज द्वारा चीन को दान किए गए मास्क और हैंड सैनीटाइजर शामिल हैं, बल्कि विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और मिशनों द्वारा एकत्र सामग्री भी है. नए कोरोना वायरस (Coronavirus) निमोनिया महामारी