February 15, 2021
अधिवक्ता और पत्रकार के घर चोर ने बोला धावा, कथित चोर पुलिस हिरासत में

चांपा. चौदह पंद्रह फरवरी की रात कदंब चौक के पास रानी रोड स्थित पत्रकार अनंत थवाईत के निवास मे रात एक से दो बजे के बीच एक चोर घुस आया । उसकी आहट पाकर अनंत थवाईत की भतीजी ने शोर मचाया तो उक्त चोर मकान के छत के रास्ते भागने में सफल हो गया ।