चांपा. चौदह पंद्रह फरवरी की रात कदंब चौक के पास रानी रोड स्थित पत्रकार अनंत थवाईत के निवास मे रात एक से दो बजे के बीच एक चोर घुस आया । उसकी आहट पाकर अनंत थवाईत की भतीजी ने शोर मचाया तो उक्त चोर मकान के छत के रास्ते भागने में सफल हो गया ।