February 7, 2020
जबलपुर मंडल में ब्लाक के फलस्वरुप बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा तक चलेगी

बिलासपुर. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के करहीया भैदेली-बनदकपुर सेक्शन में समपार फाटक पर सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य एवं कटनी-बीना सेक्शन के सलाईया स्टेशन में फुटओवर ब्रिज में गर्डर लांचिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया गया है। इसके फलस्वरूप दिनांक 09 एवं 12 फरवरी 2020 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236