December 21, 2021
अजय चंद्राकर के बयान से साबित होता है कि 15 साल के रमन राज से थे नाखुश : वंदना राजपूत

रायपुर. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर करारा जवाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि अजय चंद्राकर जी हंसी सेहत के लिये अच्छा रहता है और कांग्रेस सरकार में तो सभी तरफ हंसी ठिठोली की गुंज है.और ये आपकी हंसी बता रही है कि आप रमन सिंह सरकार में बहुत दुखी