बिलासपुर।“दवाई तुन्हर द्वार” और करोना टीकाकरण अभियान बिलासपुर मे चल रहा है। अब तक बिलासपुर के 15000 से ज्यादा घरो में स्वास्थ्य विभाग की टीम और मितानिने बहनें पहुंच चुकी हैं। अब तक 60182 लोगो की जानकारी बिलासपुर की इकठ्ठा हो चुकी है। जिसमे 786 लोगो को उन्के घरो मे दवाई भी दी गयी है।