बिलासपुर. आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने हिन्दू नव वर्ष मसानगंज स्थित कल्याण कुंज वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच तिल लडडू व फल वितरित कर मनाया। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका अरुणिमा मिश्रा को कोरोना की जंग जीतकर समाजसेवा के क्षेत्र में वापस लौटने पर जितेंद्र नागदेव ने गुलदस्ता भेंट कर उनके दीर्घजीवन की कामना की।