October 13, 2021
शांत प्रदेश में अशांति फैलाने वालों को जनता पहचान चुकी है : घनश्याम तिवारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कवर्धा विवाद में शांति बहाली के बाद आरएसएस भाजपा द्वारा विभिन्न संगठनों को लेकर धरना-प्रदर्शन पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, कवर्धा की सम्माननित जनता साजिस कर्ताओ के मंसूबे को जान चुकी है और उन्हें पहचान भी चुकी है। भाजपा की पितृ संस्था