September 19, 2019
काइल एबॉट ने की इस सदी की सबसे खतरनाक गेंदबाजी, फिर भी इस रिकॉर्ड से रह गए दूर

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के काइल एबॉट (Kyle Abbott) ने 21वीं सदी में सबसे खतरनाक गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह अफ्रीकी गेंदबाज इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2019 में हैंपशायर (Hampshire) के लिए खेल रहा है. उन्होंने चैंपियनशिप में समरसेट (Somerset) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट झटक लिए. यह प्रथमश्रेणी क्रिकेट का