November 25, 2022
नन्हें शावको को केज में छोड़ा गया, कानन पेंडारी में पर्यटकों की उमड़ी भीड़

बिलासपुर. कानन पेंडारी जुलाजिकल पार्क के बाघ शिवाजी और बाधिन रंभा के चारों शावकों पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। अब धीरे धीरे शावकों को ओपन केज में छोड़ा जा रहा है। ताकि शावकों को ओपन बाड़े में रहने की आदत पड़ जाए। सुबह से लेकर शाम तक सभी शावक केज के अंदर मस्ती करते रहे। शाम