December 5, 2022
बसाहट से पहले ही बदहाल हो रहा है गरीबों के लिए बनाया गया सरकारी आवास, आसमाजिक तत्वों ने बना लिया अड्डा

बिलासपुर/अनीश गंधरव. चिंगराज पारा वार्ड क्रमांक 54 में तालाब किनारे गरीबों के लिए स्मार्ट आवास बनाया गया है, किन्तु आवंटन के आभाव में ये मकान जर्ज़र हो रहे है. यहाँ आसमाजिक तत्वों का दिन भर मजमा लगा रहता है. आसपास के लोग सहमे हुए, विरोध करने वालों के साथ मारपीट की घटना हो रही है.रख