August 13, 2019
जेल में बंद कुर्दिश लेखक ने ऑस्ट्रेलियाई पुरस्कार जीता

कैनबरा. माइग्रेंट डिटेंशन सेंटर में पिछले छह सालों से बंद ईरानी मूल के कुर्दिश पत्रकार और लेखक बहरोज बूचानी को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सबसे महत्वपूर्ण साहित्यिक पुरस्कारों में से एक नेशनल बायोग्राफी अवार्ड का विजेता घोषित किया गया. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बहरोज बूचानी उत्तरी पापुआ गिनी में स्थित मानुस द्वीप पर एक