February 27, 2020
राष्ट्रपति के लिए सज धज कर तैयार हो रहा शहर का छत्तीसगढ़ भवन

बिलासपुर. केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पधार रहे देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की आतिथ्य सेवा के लिए शहर का ‘छत्तीसगढ़ भवन’ सज धज कर तैयार हो रहा है। अपने निर्माण और कायाकल्प के बाद सेअनेक महामहिम और अति विशिष्ट व महत्वपूर्ण अतिथियों की आदिथ्य सेवा कर चुका यह भवन एक बार