April 1, 2021
उपसंचालक अभियोजन केके सक्सेना की सेवानिव़ृत्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भोपाल. वरिष्ठ उपसंचालक अभियोजन भोपाल केके सक्से्ना दिनांक 31/03/2021 को 37 वर्षो की गौरवमयी राजकीय सेवा उपरांत सेवानिवृत्तर हुए । सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई कार्यक्रम का आयोजन कोविड -19 के सदंर्भ में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल राजेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यर अतिथि संयुक्त