बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना आज 257वें दिन भी जारी रहा। वही संघर्ष समिति ने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से यह मांग की है कि उनके द्वारा घोषित बिलासपुर से दिल्ली की उड़ान बिना स्टॉपेज के सीधी दी जाये अन्यथा समय बचत का जो लाभ है वह समाप्त हो जायेगा।