बिलासपुर. गुरुवार को सायं 7.00बजे सिरगिट्टी बन्नाक चौक एवं यदुनन्दन नगर चौक तिफरा में जस्टिस फाॅर नीशा सिंह के तहत् मृतका एवं उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए आम नागरिकों एवं सामाजिक संस्था द्वारा कैण्डल जलाकर निशा सिंह को श्रद्धांजली दिया। अपोलो हास्पिटल की लापरवाही एवं जिम्मेदार डाॅक्टर गौरीशंकर असाटी जिसके निर्देशन में ईलाज