March 21, 2020
कोरोना का कोहराम! सिर्फ इटली में 24 घंटे में 627 लोगों की मौत, पूरी दुनिया का इतना बुरा है हाल

रोम. कोरोना वायरस (Coronavirus) शुरू तो हुआ था चीन से लेकिन इसने सबसे अधिक कोहराम इटली में मचाया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार शुक्रवार को 24 घंटे में इस देश में 627 लोगों की मौत हुई. इस वायरस के कारण इटली में अब तक 4032 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 47,021 लोग अभी भी