रायपुर. रायगढ़ जिले के तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम-जमरगा (कौहापानी) की सुनीता बाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति महेत्तर को 4 लाख रुपये तथा ग्राम-मुनुन्द के जगलाल राठिया की दीवाल गिरने से दबकर मृत्यु होने पर उनकी पत्नी तुलसीबाई को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई