January 7, 2020
राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में जीते जोरान, पहले भी रह चुके हैं प्रधानमंत्री

जाग्रेब. क्रोएशिया के पूर्व प्रधानमंत्री जोरान मिलनोविक ने रविवार को राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर जीत लिया. देश के निर्वाचन आयोग के परिणामों में यह बात सामने आई. मतगणना में 99 प्रतिशत से अधिक मतों के साथ, जोरान ने रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ में मौजूदा राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रैबर किटारोविच को मिले 47.3 प्रशित वोट